गिरिडीह। सदर अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोगों को परवाह नहीं कि कोरोना जानलेवा है. इससे बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है. हालांकि इसमें स्वास्थ्य विभाग की गलती नहीं है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार प्रोटोकॉल पालन की अपील करता है, लेकिन लोग मानते नहीं. 1 अगस्त को दिन के 11 बजे ओपीडी में मरीजों और अभिभावकों की भीड़ जमा थी. कोई भी मास्क नहीं पहने थे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा था.
सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों को दिखाने आए मरीज व उनके परिजनों को खुद समझना होगा कि लापरवाही भारी पड़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से प्रोटोकॉल पालन करने की अपील कर सकता है. डंडा नहीं चला सकता. लोगों को ही प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.