साहिबगंज। कोटालपोखर थाना क्षेत्र में थाने के निकट ही 18 साल की एक युवती ने 1 अगस्त को फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली. मृतका का नाम रिया प्रमाणिक पिता संतोष प्रमाणिक बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना दिये बिना ही परिजनों ने चुपके से शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. स्थानीय लोग घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात कह रहे हैं. हालांकि परिवार की तरफ़ से कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. ख़बर लिखे जाने तक परिजनो ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है. पुलिस की तरफ़ से भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. घटना को लेकर इलाके में की तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.
प्रेम प्रसंग में 18 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी
