पाकुड़। मुफस्स्लि थाना क्षेत्र के चांदपुर में सरकारी अनाज के कालाबाज़ारी का खुलासा हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर 31 जुलाई को मुफस्सिल थाना पुलिस ने कालाबाज़ारी के लिए ले जाए जा रहे दो टेंपो अनाज को जब्त किया है. मौके पर टेंपो का ड्राइवर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ड्राइवर सहित दोनों टेंपो को पुलिस थाने ले आई और ड्राइवर से पूछताछ के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास को इसकी जानकारी दी गई.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने थाना में जाकर ड्राइवर से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि टेंपो में अबू डीलर नाम के पीडीएस दुकानदार के पीडीएस दुकान का गेहूं है. जो आमिर सुहेल, पिता दिलवार हुसैन के पास भेजा जा रहा था. ड्राइवर ने बताया कि आमिल सोहेल से अबू डीलर ने 76 हज़ार रूपये धार लिये थे. उसकी के एवज में उसे सरकारी गेहूं की डिलिवरी की जा रही थी. गेहूं से लदी टेंपो बंगाल जा रही थी. सी दौरान ग्रामीणो को इसकी भनक लग गई. ग्रामीणों ने टेंपो का पीछा कर से पकड़ लिया. जिला आपूर्ति पदाधइकारी की शिकायत पर टेंपो ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ड्राइवर का नाम मुफीदुल सेख, पिता अशरफ फुल शेख, ग्राम सकिन नया हाउस नगर, थाना समसेरगंज जिला मुसिलाबाद बताया गया. दूसरे टेंपो का ड्राइवर मौके से टेंपो छोड़कर भाग निकला. इस मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने मार्केटिंग ऑफिसर को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया.