देवघर । जिला कांग्रेस ने 31 जुलाई को टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की. कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश ने कहा कि पूरे राज्य में देश के सबसे बड़ी अलोकतांत्रिक और संविधान विरोधी पार्टी भाजपा का चरित्र उजागर हो गया. यह जगजाहिर हो गया कि देश के खजाने को लूट कर, खाद्य सामग्रियों पर भी गब्बर टैक्स लगाकर अकूत संपत्ति अर्जित की जा रही है. हर जगह आलिशान पार्टी कार्यालय बनाये जा रहे हैं. गैर भाजपा शासित प्रदेशों में केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी से डराकर या खरीद-फरोख्त कर विधायकों को तोड़ने का काम किया जा रहा है. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र दास, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, वरिष्ठ नेता मणिकांत यादव, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, युवा उपाध्यक्ष अनुराग आनंद, कुमार बाबा, एनएसयूआई के रवि वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रियांशु कुमार, अश्विनी कुमार, संतोष राय सहित अन्य उपस्थित थे.
कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा, फूंका पीएम का पुतला
