धनबाद। 2022 के जुलाई ने धनबाद का दिल तोड़ दिया. इस जुलाई पिछले नौ साल में सबसे कम बारिश हुई. धनबाद जिले में जुलाई में सामान्यत: 320.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. जबकि इस वर्ष जुलाई में मात्र 123.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके पूर्व वर्ष 2016 के जुलाई में 236.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जो पिछले 9 वर्ष का सबसे खराब वर्षापात का आंकड़ा था.
प्री-मानसून और मानसून के दौरान बादल की दगाबाजी
एक जून से एक अगस्त 2022 तक मानसून की आधी अवधि बीत चुकी है. दो महीने कि इस अवधि में प्री-मानसून और मानसून के बादल पूरी तरह झारखंड से रूठे रहे हैं. बीते दो माह में राज्य में मात्र 266.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य वर्षापात के आंकड़ों 517 मिलीमीटर से 48% कम है. धनबाद जिले में इस अवधि में 273.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य वर्षापात के आंकड़े 539.3 से 49 % कम है.