गिरिडीह। श्रावण माह की तीसरी सोमवारी पर बाबा दु:खहरण नाथ मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ पड़ी. हाथ में पूजा की थाल लिए भक्त कतारों में खड़े थे. मंदिर का पट खुलते ही भक्तों ने भोलेनाथ का पूजन और जलार्पण किया. कई भक्तों ने मंदिर के समीप बहने वाली नदी में स्नान कर शिव भगवान को जल चढाए. विगत दो सोमवारी को भी इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा था. हर वर्ष श्रावण की सोमवारी को यहां मेला लगता है. इस मंदिर में दूर दराज से भी भक्त जलार्पण करने आते हैं. भीड़ को देखते हुए मुफ्फसिल पुलिस सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम की है. इधर बरवाडीह शिवालय, विश्वनाथ मंदिर बरगंडा, मकतपुर पंच मंदिर, टावर चौक पंच मंदिर, आरगाघाट शिव मंदिर, धरियाडीह शिव मंदिर, पचंबा शिव मंदिर समेत जिले के अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों ने जलार्पण किया.
श्रावण की सोमवारी पर बाबा दु:खहरण नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
