चाईबासा । टोंटो पंचायत क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर हुए वज्रपात से चार बकरियों की मौत हो गई. बड़ी बात यह रही कि जहां पर वज्रपात हुआ वहा से लगभग पांच मिनट पहले ही बड़े मवेशियों का एक बड़ा झुंड घांस चरने के क्रम में वहा से गुजरा था. यह बकरियां वहीं चर रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार रूक-रूक कर होने वाले मेघ गर्जन काफी डरावने थे. लगभग दोपहर 1 बजे अचानक जोरदार वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से स्थल पर ही चारों बकरियों की मौत हो गई.
चारों बकरियां माईकल पाट पिगुवा, पाडू लागुरी प्रधान लागुरी तथा सुशील हेम्ब्रम की है. सभी घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और अपने-अपने मृत मवेशियों को लेकर गये. पंचायत की मुखिया दीपिका लागुरी ने बताया कि बकरी-खस्सी के मारे जाने से इनके मालिकों को कितना नुक्सान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है. जल्द ही पीड़ितों को मुआवजा राशि दिलाई जाएगी. इसके लिए रिर्पोट को तैयार कर आपदा प्रबंधन को दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन पशुओं के मरने की जानकारी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी को भी दे दी गई है.