रामगढ़ । जिले के छतरमांडू स्थित निर्माणाधीन कम्युनिटी पार्क परिसर में डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 73वें वन महोत्सव के तहत किया गया. इस कार्यक्रम में डीसी माधवी मिश्रा, एसपी पीयूष पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज समेत अन्य लोगों ने वृक्षारोपण किया. इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है. साथ ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है.
1 जुलाई से वन महोत्सव के तहत चलाया जा रहा अभियान
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि वन महोत्सव के तहत 1 जुलाई से वन विभाग द्वारा अभियान चलाकर पौधे लगाये जा रहे हैं. साथ ही लोगों को पौधे लगाने और उसके संरक्षण करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीसी माधवी मिश्रा, एसपी पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज, अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद एम एस हरी विजय, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा विशाल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.