रांची। जामा विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर धनबाद में अवैध खनन होने की बात कही है. विधायक ने ट्वीट में लिखा है कि धनबाद जिले में कोयले का अवैध खनन और परिवहन का काम धड़ल्ले से जारी है. यह कहीं न कहीं इशारा करता है कि धनबाद के एसएसपी का इस अवैध धंधे को मौन सहमति और अप्रत्यक्ष समर्थन प्राप्त है. झारखंड पुलिस, सीबीआई और ईडी इस मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करें.
कोयला चोरी व अवैध खनन का खेल चलता रहा है
गौरतलब है कि धनबाद में पिछले कई सालों से कोयला चोरी व अवैध खनन का खेल चलता रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य में कोयला, बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया था. एक जून से रोक के आदेश के बाद कुछ दिनों तक चोरी रुकी थी. कुछ दिनों तक साइकिल से भी कोयला ढुलाई बंद थी. लेकिन जानकारी सामने आ रही है, पिछले कुछ दिनों से निरसा क्षेत्र की चापापुर आउटसोर्सिंग, कांटा वन स्थित अवैध खनन स्थल, राजा कोलियरी, हड़ियाजाम, बैजना, खुसरी, खुदिया, फटका, श्यामपुर पहाड़ी, हाथबाड़ी, आमडांगा, सोनबाद व रामकनाली के समीप अवैध खनन स्थल से कोयला रात के अंधेरे में साइकिल, स्कूटर, ट्रैक्टर के माध्यम से चिह्नित फैक्ट्री तक भेजा जाता है. वहीं कालूबथान ओपी क्षेत्र में श्यामपुर बी, फटका, सांगामहल, थापरनगर, श्यामपुर पहाड़ी, चुड़ईनाला, साहेबडंगाल, दहीबाड़ी नया ओसीपी से अवैध कोयला का धंधा होता रहा है.