चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के टाऊन काली मंदिर के समीप सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़ी महिलाएं एक साथ इकट्ठा हुई, जहां महिलाओं ने तरह-तरह के व्यजंनों का लुत्फ उठाया. साथ ही झुला झुलकर सावन महोत्सव का आनंद लिया. इस दौरान महिलाओं ने कई प्रकार के खेल भी खेलें व सावन के गीतों पर एक साथ सामूहिक नृत्य भी किया. साथ ही सभी ने मेहंदी भी लगाया.
महिलाओं ने सावन के महीने में होने वाले पर्व-त्योहार के बारे में भी दी जानकारियां
मौके पर आयोजन समिति की महिलाओं ने बताया कि कोविड के कारण दो साल यह आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन इस वर्ष कोविड का प्रकोप कम होने पर सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इससे महिलाओं को एक साथ मिलने जुलने का अवसर प्राप्त होता है. इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने सावन के महीने में होने वाले पर्व-त्योहार के बारे में भी जानकारियां दी. कार्यक्रम में श्वाति केडिया, श्रुति गुप्ता, शिल्पा अग्रवाल, प्रशांति साहा, मोनिका केजरीवाल, खशबु अग्रवाल, रिंकू केजरीवाल समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी.