जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र के खुंटाडीह के रहने वाले टिंकू उर्फ अजय साह हत्याकांड का खुलासा जिला कप्तान ने मंगलवार को कर दिया है. मामले में कुल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब भी मामले में चार आरोपी फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो हथियार और कारतूस के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया है. टिंकू की हत्या सुपारी देकर की गयी थी.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी निर्मल नगर कमार बस्ती का रहने वाला गुड्डू गोस्वामी, सोनारी ग्वाला बस्ती का अंकुर सिंह, खुंटाडीह इ ब्लॉक का जीतु प्रसाद उर्फ राजेश प्रसाद और खुंटाडीह मसजिद रोड का राहुल महतो को गिरफ्तार किया है. इसमें से राहुल घटना के दिन रेकी करने का काम कर रहा था. घटनास्थल पर जीतु और अंकुर सिंह मौजूद था. गुड्डू गोस्वामी पुराना सुपारी किलर है.
आपसी रंजिश में की गई थी हत्या
एसएसपी प्रभात कुमार ने स्पष्ट कहा कि टिंकू की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है. इसकी जानकारी उसे भी पहले से थी, लेकिन उसने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. पांच माह पहले ही उसका मनीष के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े का कारण भी हो सकता है.
ये हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी निशानदेही पर एक देशी कट्टा, .315 की एक गोली, एक देशी रिवाल्वर, 11 पीस गोली, दो मैंगजीन, घटना में प्रयुक्त काले रंग का पल्सर बाइक, आरोपी मनीष सिंह की एक स्कॉर्पियो और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. प्रेसवार्ता में सिटी एसपी के विजय शंकर, डीएसपी कमल किशोर आदि भी मौजूद थे.