गढ़वा। जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक गढ़वा समाहरणालय में हुई है. समय में वर्षा कितनी हुई, कौन-कौन सी फसलें लगाए गए हैं, वर्तमान में सिंचाई की व्यवस्था क्या है, धान की फसलें वर्तमान में 880 हेक्टेयर में लगाए गए हैं, उसके बाद कृषक क्या करेंगे जैसे विषयों पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान बताया गया कि यदि वर्षा होती है तो किसान अपने धान की फसल लगाएंगे एवं विपरीत स्थिति में दलहनी एवं तिलहनी फसलें कृषकों को लगाने की बात कही गई. यदि वर्षा के अभाव में सुखाड़ की स्थिति में कृषकों के द्वारा लगाई गई फसलें सूख जाती है तो झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत कृषकों को प्रति एकड़ 4000 रुपये राहत पैकेज के रूप में अधिकतम 5 एकड़ के लिए राशि मुहैया कराने के प्रावधान के बारे में बताया गया.
बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
कृषि में फसलों के सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिये गये, ताकि कृषक अपनी फसलों में पटवन की व्यवस्था डैम, नहर, नदी, जलाशय, कुआं के माध्यम से कर सकें. बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, जिला कृषि पदाधिकारी रामाश्रय राम, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग बृजेश कुमार बीरूवा, पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.