धनबाद। राज्य के गैर उर्दू स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार को दिए जा रहे साप्ताहिक अवकाश के मुद्दे को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. सरकार के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने एक अगस्त को धनबाद सहित राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर अपने-अपने जिले में चल रहे उर्दू स्कूलों व गैर अधिसूचित उर्दू स्कूलों को चिह्नित करने कहा. यदि गैर अधिसूचित स्कूलों को उर्दू स्कूल घोषित कर वहां शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है, तो उसपर अविलंब रोक लगाएं और स्कूल से उर्दू शब्द हटवाएं. उर्दू स्कूलों को छोड़कर बाकी सभी स्कूलों में पहले की तरह रविवार को ही साप्ताहिक आकाश सुनिश्चित कराएं. इस कार्य में व्यवधान डालने वालों को भी चिह्नित कर उनके खिलाफ कारवाई करने का निर्देश दिया है.
गैर उर्दू स्कूलों में रविवार को ही साप्ताहिक छुट्टी लागू करने का निर्देश
