देवघर। मोहनपुर प्रखंड के ताराबाद पंचायत अंतर्गत भैरवाटांड़ गांव में पीडीएस डीलर सत्तार अंसारी पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों को आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर 4 महीने का राशन डकार गए हैं. डीलर के भ्रष्ट रवैए के खिलाफ ग्रामीणों ने चार-पांच दिन पूर्व डीसी कार्यालय में लिखित आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी अमित कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया. अब तक जांच नहीं हुई है. ग्रामीण गोलबंद होकर डीलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी से मिली भगत के कारण मामले की जांच नहीं हो रही है.
पीडीएस डीलर पर कार्रवाई नहीं हुई, ग्रामीणों में आक्रोश
