चाकुलिया । चाकुलिया के नया बाजार स्थित धर्मशाला प्रांगण में मंगलवार को चाकुलिया की मारवाड़ी महिला समिति और मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अरूण बांकरेवाल और मधु बांकरेवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अरूण बांकरेवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज ने सेवाभाव और समाजिक कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. समाज के युवा आगे भी समाज के हित में कार्य कर समाज की गरिमा को बनाए रखें. उन्होंने कहा कि चाकुलिया की मारवाड़ी महिला समिति की सदस्य क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं और अपने कार्य के कारण ही क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
उन्होंने कहा कि सेवा करने से ही समाज का विकास होगा. उन्होंने कहा कि हर सामाजिक कार्य में उनकी जहां भी जरूरत होगी, वे बढ़ चढ़कर सहयोग करेंगे. मौके पर चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति शाखा की अध्यक्ष बबिता रूंगटा ने कहा कि सभी के सहयोग से ही शिविर सफल हो पाया है. इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया. समारोह को मधु बांकरेवाल,दुर्गादत्त लोधा ने भी संबोधित किया. शिविर के पहले दिन 27 लोगों ने कृत्रिम अंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
सभी की नाप लेकर डॉ संगम पांडेय, विजय मिश्रा, एसएन पांडेय, अखिलेश पांडेय और देवानंद मिश्रा कृत्रिम अंग निर्माण करने में जुटे हैं. मौके पर शंकर रूंगटा, गणेश रूंगटा, विनित रूगटा, आलोक लोधा समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में बबिता रूंगटा, रीता लोधा, ममता शर्मा, मंजु अग्रवाल, लता लोधा, राजश्री रूंगटा, उमा अग्रवाल, पुष्पा रूंगटा समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन रीता लोधा ने किया. कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया.