नोवामुंडी। जमशेदपुर एफसी अंडर फोर्टीन के कोच और यूथ टीम गुवा के रेफरी लक्की कुमार घोघरा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे लाने में अहम भूमिका निभा रहे है. फिलहाल वे गुवा में चल रहे अंडर 13 किशोर संघ गोल्डन बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में नेशनल फुटबॉल कोच के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. अपने कठिन मेहनत वह लगन से शुरू से ही प्रयासरत रहने वाले मेहनतकश लक्की घोघरा ने अब अपने गांव सारंडा गुवा के बच्चों के लिए फुटबॉल का अच्छा माहौल तैयार किया है.
कोच लक्की का कहना है कि सारंडा में रहने वाले बच्चे फुटबॉल खेलने में शहरी बच्चों से बहुत बेहरत हैं. उनको अच्छे जगह में खेलने का मौका नहीं मिलने के कारण वे सारंडा गांव में अपनी पहचान नहीं बना पा रहे है. कोच लक्की कुमार के द्वारा बीते तीन साल से बच्चों का बेबी लीग शुरु किया गया है. उनका कहना है वे बच्चों को सारंडा गांव से शहर के बड़े बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने में मदद करेंगे तथा उन्हें खेल के क्षेत्र में एक कामयाब युवा व भारत देश का सच्चा खिलाड़ी बनाएंगे.