पाकुड़। पाकुड़ नगर परिषद स्थित वार्ड नंबर 12 के सिद्धार्थ नगर रेलवे कॉलोनी के दुर्गा मंदिर परिसर में 2 अगस्त को शहरी सहिया का चयन आम सभा के ज़रिए किया गया. नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में सहिया के तौर पर सिद्धार्थ नगर की मनोरमा देवी का सर्वसम्मति से चयन किया गया.
आमसभा में दर्जनों की संख्या में वार्ड की महिलाओं ने हिस्सा लिया. जहां सबसे पहले शहरी बीटीटी अंगद पाण्डेय ने सहिया के उद्देश्यों और कर्तव्यों से आमलोगों को अवगत कराया. लोक स्वास्थ्य प्रबंधक फहीम अख्तर ने सहियाओं के विभागीय स्तर के दायित्व की जानकारी दी. संबोधन के बाद सर्वसम्मति से सहिया का चयन किया गया. जहां आमसभा में उपस्थित सभी महिलाओं ने एक स्वर में हाथ उठाकर मनोरमा देवी के नाम का समर्थन किया. सहिया के रूप में चयनित होने के बाद मनोरमा देवी ने कहा कि वो क्षेत्र के लोगों तक हर ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचानें की पूरी कोशिश करेंगी.