रांची। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को पिछले पांच दिनों के दौरान तीन बार उड़ाने की धमकी दी गई है. ऐसे में सवाल उठता है, कि आखिर वह कौन शख्स है, जो बार- बार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दे रहा है. और इसके बाद भी वह शख्स पुलिस की पकड़ से दूर है. आखिर क्यों एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले को रांची पुलिस अब तक खोज नहीं पाई है.
जानें कब- कब मिली धमकी
28 जुलाई को बिहार के नालंदा जिले से किसी व्यक्ति ने फोन कर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी, हालांकि जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते को कुछ भी नहीं मिला था. वैसे इस धमकी के बाद एयरपोर्ट परिसर में मौजूद यात्री घबरा गये थे. इस घटना को लेकर कल एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
पहली धमकी के 24 घंटे के भीतर यानी 29 जुलाई को दोबारा धमकी दी गई. इस बार रंगदारी तक की मांग कर दी गई. पुलिस उस नंबर को खंगालने में जुटी थी, हालांकि अबतक कुछ पता नहीं कर चल पाया है.
01 अगस्त को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस बार भी एयरपोर्ट के एक अधिकारी के नंबर पर टेक्स्ट मैसेज से धमकी भेजी गई. मैसेज में लिखा गया है कि यदि 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.