पुलिस व सीआरपीएफ ने बैनर-पोस्टर लगाते एक नक्सली को पकड़ा

नोवामुंडी। मंगलवार की देर शाम पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगदा गांव के बेड़ासाई के समीप एक नक्सली को बैनर-पोस्टर लगाते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कुइन्सा केराई है. गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि नक्सली कुइन्सा केराई क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय था. कुइन्सा केराई की उम्र करीब 20 वर्ष है. उसके पिता स्वर्गीय तुरम केराई हैं. उसे गिरफ्तार करने के बाद मानवीय न्यायालय में स्थापन के लिए भेजा गया. बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रही है, जिसे लेकर जिला पुलिस बल भी क्षेत्र में ऑपरेशन चला रही है. पुलिस को गुवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बैनर-पोस्टर लगाने की संभावित जानकारी मिली थी.  इसके मद्देनजर किरीबुरु के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, सीआरपीएफ 197वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी परविन्दर सिंह, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव आदि पदाधिकारी और जवान सतर्क थे.

दो दिनों से गुवा थाना अंतर्गत सारंडा के जंगलों में पुलिस व सीआरपीएफ के जवान एम्बुस लगाकर बैठे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक नक्सलियों का हस्तलिखित बैनर गांगदा क्षेत्र में लगा रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची और उसे रूकने के लिए आवाज लगाई तो वह जंगल की ओर भागने लगा. पहले से जंगल की घेराबंदी करके रखी पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से नक्सलियों का शहीद सप्ताह से संबंधित बैनर बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है. नक्सली द्वारा लगाए जा रहे बैनर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद स्मृति सप्ताह पूरे जोश-खरोश के साथ मनाने और सफल बनाने की अपील की गई है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *