पाकुड़। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान ने इस साल अपने 24 वर्ष पर धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. समिति ने गणेश उत्सव को लेकर 3 अगस्त को पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित महावीर मंदिर में राणा शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की. बैठक में प्रमुख रूप से संजय कुमार ओझा और पूजा के संस्थापक हिसाबी राय, शंकर कुमार साह मौजूद थे. विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण गणपति महोत्सव छोटे स्तर पर मनाया गया. लेकिन इस वर्ष पूर्व की भांति ही गणपति महोत्सव को 24 वें वर्षगांठ के रूप में धूमधाम से मनाने का फ़ैसला लिया गया.
गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से 3 सितंबर तक मनाया जाएगा. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गणपति जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, पूजा अर्चना और संध्या प्रहर भजन संध्या का आयोजन भई भव्य रूप से करने का निर्णय लिया गया. बाल कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य प्रतियोगिता, डांडिया और मटकाफोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. हर साल की तरह महाप्रसाद का वितरण भी होगा.
आयोजन समिति का हुआ गठन
भव्य गणपति महोत्सव को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक संजय कुमार ओझा, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, उपाध्यक्ष बादल कुमार साह, सानू रजक, राका कुमार राय, सचिव तनमय पौद्दार, संयुक्त सचिव अजीत कुमार मंडल, सह-सचिव राहुल तिवारी, नंदन पासवान, कोषाध्यक्ष विमल कुमार तिवारी, व्यवस्था प्रमुख संजय कुमार मंडल बनाये गये. पूजा कार्यसमिति के सदस्यों में मनीष सिंह, राज चौधरी, भक्ति पूजन प्रसाद, विशाल साहा, संजय कुमार सुशील साहा, बुबाई रजक, किशोर मंडल, अमन भगत, बिट्टू राय, रंजीत राम पुरुषोत्तम राय, ज्वाला सिंह, रंजीत चौबे, लाल्टू भौमिक, मोनी कुमार सिंह, कैलाश मध्यान को शामिल किया गया.