चक्रधरपुर। चक्रधरपुर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पिछले दो दिनों से ट्रैफिक पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में बगैर हेल्मेट दो पहिया वाहन चलानेवालों के अलावा वाहनों का कागजात नहीं रखनेवालों और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि कोई नाबालिग अगर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके साथ ही उसके अभिभावकों को जेल भेजने का भी प्रावधान है. इसके साथ ही नशापान कर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है.
पुलिस चला रही सघन वाहन चेकिंग अभियान
