रांची। रांची पुलिस ने अवैध तरीके से शराब तस्करी किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए एक गाड़ी से बड़ी संख्या में अवैध शराब को बरामद किया है. रांची के एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर गठित पुलिस की विशेष टीम ने सिल्ली थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की. सिल्ली थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने सिल्ली के लोवापीढ़ी के पास वाहन चेकिंग के दौरान जब एक कार को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक तेज गति से मौके से अपनी गाड़ी को भगाने लगा. कुछ दूर जाकर गाड़ी में मौजूद लोग गाढ़ी छोड़ मौके से भाग गए. पुलिस ने गाड़ी की जब तलाशी ली तो उन्हें गाड़ी से बड़ी संख्या में शराब की बोतलें मिली.
अलग-अलग ब्रांड की मिली शराब की बोतलें
बरामद शराब में रॉयल स्टैग के एक कार्टून में 750 ml वाली 12 बोतलें, इंपिरियल ब्लू के 4 कार्टून में 750ml वाली 48 बोतलें तथा ऑफिसर चॉइस की 750ml वाली 15 बोतलें कार से मिली. पुलिस इस मामले में थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.