लोहरदगा । लोहरदगा जिले के बगडू पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया , जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं । सूत्रों की माने तो , गिरफ्तार दोनों नक्सली पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे । बहरहाल , पुलिस द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है ।
दोनों नक्सलियों से पुलिस की पूछताछ जारी है , इनकी निशानदेही पर पुलिस पीएलएफआई से जुड़े स्थानों पर नक्सलियों व हथियारों की तलाश कर रही है । कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने हथियार किसी गुप्त स्थान पर छिपा कर रखा है, जिसकी छापेमारी में पुलिस जुट गई है।
पुलिस की माने तो जिले में भाकपा माओवादी कमज़ोर हो गया है, इसलिए पीएलएफआई अपने पांव पसारने की कोशिश कर रहा है । उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की गई । इसमें हथियार समेत दो नक्सली गिरफ्तार हुए। उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन के अन्य सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।