रांची। प्रदेश कांग्रेस में सांगठनिक बदलाव को लेकर प्रक्रिया शुरू है. फिलहाल, जिला स्तर पर बदलाव किये जायेंगे. पहले चरण में जिलाध्यक्ष बदले जायेंगे. पार्टी आलाकमान झारखंड में करीब 95 फीसदी जिलाध्यक्षों को बदलने की मूड में है. पांच फीसदी में वैसे लोग शामिल हैं जिन्होंने पार्टी के लिये बेहतर काम किया है. जिलाध्यक्ष पद पर ज्यादातर नये चेहरे होंगे. कुछ दिनों पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद के चयन के लिए पहली बार इंटरव्यू हुआ जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया था. प्रतिभागियों से पार्टी से जुड़े सवाल पूछे गए. यूं कहें तो पार्टी इंटरव्यू के आधार पर ही योग्य अभ्यर्थी को जिला की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
कौन रहेगा कौन जाएगा
प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में जिलाध्यक्षों के लिए दो दिनों तक मैराथन इंटरव्यू चला. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सहित पार्टी के कई दिग्गजों ने इंटरव्यू प्रक्रिया की कमान खुद संभाली थी. इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों में यह देखा गया कि उसने पिछले तीन वर्षों में पार्टी के दिशा-निर्देशों को पूरा करने में कितनी गंभीरता दिखाई, उनमें संगठन चलाने की क्षमता है या नहीं. पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष अब इस कयास में लगे हैं कि कौन रहेगा और कौन जायेगा. फिलहाल, सारा मामला पार्टी आलाकमान के पाले में है. इंटरव्यू के आधार पर जिलाध्यक्षों की सूची तैयारी की जा रही है. जल्द ही सूची बनाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. आलाकमान की हरी झंडी मिलने के बाद ही सूची को सार्वजनिक किया जाएगा.
जल्द होगी घोषणाः राजीव रंजन
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि सारा होमवर्क कर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे अपने साथ दिल्ली ले गये हैं. लिस्ट की मार्किंग भी कर ली गई है. सारा काम दिल्ली से ही होना है. जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी.