रांची। विधानसभा के मानसून सत्र से विपक्षी भाजपा के चार विधायकों का निलंबन वापस हो गया है.स्पीकर ने चारों विधायकों का निलंबन वापस लेने का फैसला किया. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने भाजपा के चार विधायकों भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जेपी पटेल और रणधीर सिंह का निलंबन वापस ले लिया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने आग्रह किया कि चारो विधायकों का निलंबन वापस लिया जाए। इसके बाद स्पीकर ने यह निर्णय लिया.
भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण के आग्रह पर स्पीकर ने झामुमो विधायक दीपक बिरुआ और कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला को चारों निलंबित विधायकों को सदन में लाने के लिए अधिकृत किया.
स्पीकर कार्यालय का भाजपा विधायकों ने किया घेराव
इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने के पूर्व भाजपा विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने स्पीकर कार्यालय का घेराव किया. घेराव कर रहे विधायकों को स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विधायकों का निलंबन वापस होने का आश्वासन दिया था जिसके बाद भाजपा विधायकों ने स्पीकर कार्यालय का घेराव खत्म कर दिया था.