देवघर। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय लॉन बॉल्स महिला फोर्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. इस टीम में झारखंड की दो महिला खिलाड़ी लवली चौबे एवं रूपा रानी तिर्की शामिल थी. यह झारखंड के लिए गर्व की बात है. इस बाबत बुधवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच तिरंगा झंडा लहराकर एवं लड्डू बांट कर जश्न मनाया गया. जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने भारतीय लॉन बाॅल्स टीम के साथ एक माह दिल्ली कैंप में बिताया और खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका निभाई है.
आशीष झा ने कहा कि झारखंड टीम के पीछे झारखंड सचिव एवं कोच मधुकांत पाठक का अथक प्रयास शामिल रहा है. उन्होंने मांग किया कि देवघर में ग्रास लॉन बाॅल्स का ग्राउंड बने ताकि खिलाड़ी को प्रैक्टिस करने में परेशानी न हो. साथ ही कहा कि अगर देवघर में ग्राउंड बन जाए तो यहां से भी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल सकते हैं.
जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो ने कहा कि यह हमारे झारखंड के लिए गर्व की बात है कि यहां के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं. प्रयास करेंगे की देवघर में एक लॉन बाॅल्स के स्टेडियम का निर्माण हो. इस बाबत वन विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा. कार्यक्रम में देवघर से रूपनारायणपुर में बैडमिंटन चैंपियनशिप में डीएसए लक्ष्य बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी अंडर 11 से श्रेयांश केसरी उपविजेता रही. वही अंडर 20 के चैंपियन सत्यम श्रेयस विजेता रहे. साथ टूर्नामेन्ट के बेस्ट खिलाड़ी से नवाज़ा गया. कोच अंकेश, राहुल साह और यश गुप्ता ने लगातार प्रशिक्षण दे रहे हैं. कार्यक्रम में लॉन बाॅल्स रांची जिला के राष्ट्रीय खिलाड़ी अबू तालिब, राजीव एवं कविता, प्राधिकरण के मनोज मिश्र, नवीन शर्मा, पंकज भलोटिया, राजेन्द्र साव, राहुल, रजनीश, प्रवीर, दीपक, राजकुमार आदि मौजूद रहे.