रांची। अवैध खनन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. पहुंचने के साथ ईडी ने पूछताछ शुरू कर दिया है. ईडी की टीम ने बीते कल अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी.
अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को ईडी ने 1 अगस्त को समन जारी कर बुलाया था लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए 1 अगस्त को नहीं आए थे।ईडी की टीम ने दोबारा समन जारी किया जिसके बाद कल पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे थे. आज फिर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को पहुंचे हैं और उनसे पूछताछ शुरू हो गई है. अवैध खनन मामले में ईडी की टीम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और वह फिलहाल रिम्स में इलाजरत हैं.