साहिबगंज। जिले के नए सिविल सर्जन डॉ.रामदेव पासवान ने पदभार लेते ही जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा शुरु कर दिया है. 4 अगस्त को सिविल सर्जन सीएचसी बरहरवा, पतना, बरहेट, बोरियो और पीएचसी कोटालपोखर पहुंचे और केन्द्र के व्यवस्था का मुआयना किया.
निरीक्षण के दौरान सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आयुष्मान भारत योजना की सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही केन्द्र की साफ-सफाई को लेकर भी ज़रूरी निर्देश दिये. एक अगस्त से चल रहे आईआरएस छिड़काव की जानकारी भी ली. देर शाम को सीएस ने संयुक्त भवन स्थित अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर डीपीएम अनिमा किस्कू, डीपीसी आरिफ हैदर, डीडीएम अमित कच्छप, आईडीएसपी डीडीएम तौसीफ अहमद, मलेरिया सलाहकार डॉ. सती बाबू डाबडा, डीएएम सुबीर किस्कू, प्रधान क्लर्क अश्विनी कुमार, लक्ष्मीकांत कुशवाहा, दिलीप सिंह, मो शमशाद सहित अन्य मौजूद थे.