आग लगने से साठ वर्षीय महिला की मौत

गिरिडीह। देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद के मंडरो टोला स्थित एक घर में आग लगने से 60 वर्षीय महिला की दम घुटने से मौत हो गई. देवरी थाना के एसआई प्रतीत टोपनो ने बताया कि मृतका का नाम किसून मंडल की पत्नी सरस्वती देवी है. आग लगने के वजह का अभी तक पता नहीं चला है. आग की लपटें निकलते देख आनन-फानन में ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. खबर पाते ही अग्निशमन विभाग दमकल लेकर घटनस्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. सरस्वती देवी के घर का दरवाजा अंदर से बंद था. ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ दिया. मृतका अंदर बेहोश पड़ी थी. उसे बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सक को बुलाया. चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका का बेटा महाराष्ट्र में मजदूरी करता है. पुत्रवधु के साथ वह गांव में रहती थी. घटना के वक्त पुत्रवधु मवेशी चराने गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *