एसडीपीओ ने रक्षाबंधन और मोहर्रम को लेकर की समीक्षा बैठक, कई दिशा-निर्देश दिए

लोहरदगा। मोहर्रम एवं रक्षाबंधन पर्व की तैयारियों को लेकर सदर थाना परिसर में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान खासतौर पर निगरानी रखे. किसी भी प्रकार की सूचना को सत्यापित करना सुनिश्चित करेंगे. हर एक गतिविधियों पर नजर रखते हुए आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करे. त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की गलती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पब्लिक रिलेशन को प्रगाढ़ करने की जरूरत है. जनता की हर समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व है. मौके पर सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव, सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर पंकज शर्मा, ट्रैफिक इंचार्ज संतोष कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर अख्तर अली, एएसआईअरविंद कुमार शर्मा,एएसआई मनीषा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *