धनबाद। मैथन डैम और हाइडल स्टेशन की सुरक्षा में सेंध लगाते दो संदिग्ध आतंकियों को शुक्रवार देर शाम सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ की मैथन व पंचेत यूनिट, बीसीसीएल के एरिया संख्या 12 की सीआइएसएफ यूनिट, पश्चिम बंगाल की कल्याणोश्वरी फांड़ी पुलिस एवं मैथन ओपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की यह उपलब्धि थी. इस सूचना के बाद सीमावर्ती दोनों इलाकों में सनसनी फैल गई. सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किये जाने लगे. इसे बड़े खतरे के रूप में चिह्नित किया जाने लगा. हालांकि लोगों को तब भारी राहत मिली, जब उन्हें पता चला कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इन सुरक्षा एजेंसियों ने यह मॉक ड्रील की थी.
सीआइएसएफ ने दिया अपने कौशल का परिचय
सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अनुसार यह मॉक ड्रील यानी संयुक्त सुरक्षा पूर्वाभ्यास था. तैयारी थी, ताकि कभी अगर डैम और हाइडल प्लांट पर कोई खतरा आए तो समय रहते उससे निपटा जा सके. इस दौरान आतंकी के रूप में दो लोग हिरासत में लिये गए. जिसने भी यह दृश्य देखा, वह हतप्रभ रह गया. लोग भौंचक थे कि अचानक शहर में यह क्या हो रहा है. इस दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने अपने कौशल का परिचय देते हुए दो आतंकवादियों को पकड़ कर साबित कर दिया कि वह मैथन डैम एवं हाइडल स्टेशन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह तत्पर है.
पहली बार किया गया मॉक ड्रील
सीआइएसएफ मैथन के उप कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार संयुक्त सुरक्षा पूर्वाभ्यास यानी मॉक ड्रील किया गया. मॉक ड्रील ल में सीआइएसएफ जवानों व अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस ने भी पूरी मुस्तैदी दिखाई. सभी जवानों ने आपसी समन्वय का परिचय देते हुए विभाग द्वारा बनाए गए सुरक्षा चक्र को काफी आसानी से हल किया एवं दो आतंकवादियों को पकड़कर एवं उनके द्वारा लगाई गई आग को बुझाकर साबित कर दिया कि सुरक्षा चाक-चौबंद है. उन्होंने सुरक्षा पूर्वाभ्यास में शामिल सभी जवानों व अधिकारियों को बधाई दी.