बंदगांव । मुहर्रम माह की सातवीं तारीख के मौके पर शनिवार को कराईकेला के पुरनाडीह इमामबाड़ा में लोगों की भीड़ उमड़ी. सातवीं के मौके पर फातिहा पढ़ा गया और लोगों के बीच शीरीनी का वितरण किया गया. इस इमामबाड़ा में सबसे अधिक भीड़ देखी गई. पुरानाडीह इमामबाड़ा में चक्रधरपुर, चाईबासा, टाटा समेत अन्य क्षेत्र के लोगों की भारी आस्था है. माना जाता है कि जो भी यहां मन्नते मांगी जाती है वह पूरी होती है.
लिहाजा यहां सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने फातिहा पढ़ी और दुआएं मांगी. वहीं, कई लोगों ने मन्नत पूरी होने पर निशान गाड़े. इमामबाड़ा में भीड़ को लेकर स्थानीय कमेटी के लोग सक्रिय रहे. कमेटी की ओर से भी शीरीनी और मुहर्रम में खेले जाने वाले पारंपरिक हथियारों की फातिहा कराई गई. देर शाम लोगों की भीड़ इमामबाड़ा में थी. इस इमामबाड़ा में लोगों ने चादर भी चढ़ाए और मन्नतें भी मांगीं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नुरुल होदा ख़ान, सलीम खान, कलीम खान, शेख़ कुतुबुद्दीन, शेख़ हसीमुद्दीन, शेख़ बदरुद्दीन समेत काफी संख्या में महिला तथा पुरुष उपस्थित थे.