धनबाद। पवित्रम गो सेवा परिवार द्वारा मैथन के गांवों में महिलाओं को गोबर से धूप राखियां, मूर्तिया, गमले, दीपक और गोमूत्र से फिनाइल बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में गांव की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इस कार्यक्रम में पवित्रम गो सेवा परिवार के प्रमुख अजय भरतिया, स्वावलंबन सयोजक नीतू सिंह, विनीता यादव, शीला कुमारी सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं.
महिला स्वावलंबन प्रकल्प के कार्य
परिवार के प्रमुख अजय भरतिया बताते हैं कि पवित्रम गो सेवा परिवार की टीम अब झारखंड के हर गांव में महिला स्वावलंबन के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण देने जा रही हैं. दिया निःशुल्क प्रशिक्षण जाएगा और जो भी महिला जुड़ेगी, उन्हें उसी गांव में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा संग्रहित कर शहरों में बिक्री की भी व्यवस्था की गई है. पवित्रम सेवा परिवार पूरे भारत में 500 सेवाभावी माताओं का एक ग्रुप बना रहा है.
गो सेवा परिवार के सेवा कार्य
पवित्रम गो सेवा परिवार अनेक वर्षों से घायल बीमार गो वंश की चिकित्सा सेवा, गोबर व गोमूत्र के उत्पादों के लिए गांव में निःशुल्क प्रशिक्षण, महिला स्वावलंबन, जैविक खेती के प्रचार का कार्य कर रहा है.