धनबाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की खेल प्रकोष्ठ की ईकाई क्रीड़ा भारती ने धनबाद ज़िले में इस बार भी खेल महोत्सव के आयोजन का एलान किया है. 29 अगस्त से 11 सितंबर तक पूरे जिले में खेल महोत्सव का आयोजन होगा. आज़ादी के 75 साल पूरे होने और आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर इस बार के खेल महोत्सव में 75 खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी क्रीड़ा भारती धनबाद के सचिव पप्पू कुमार सिंह ने दी.
खेल महोत्सव को लेकर हुई बैठक
खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर क्रीड़ा भारती धनबाद जिला की महत्वपूर्ण बैठक 5 अगस्त को बस्ताकोला के शिवकली विद्या मंदिर मे आयोजित की गई. संघ के विभाग कार्यवाह विक्रम हिमालय, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी ने संबोधन से कार्यकर्ताओं मे नई उर्जा का स्पंदन किया. सचिव पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से 29 अगस्त से 11 सितंबर तक खेल महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया.
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 खेलों का आयोजन
आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर खेल महोत्सव में 75 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इन खेलों मे ओलंपिक खेल, एशियाई खेल के साथ-साथ भारत के प्राचीन व पारंपरिक खेल के साथ-साथ संघ की शाखाओं मे खेले जाने वाले खेलों का आयोजन किया जाएगा. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
इसे लेकर 7 अगस्त को सुबह 7 बजे से सजावट वाटिका हिरापुर में शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें खेलों में दक्ष अधिकारीयों के द्वारा विधिवत जानकारी दी जाएगी. साथ ही आयोजन से जुड़े अभ्यास भी कराए जाएंगे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दयानंद तिवारी और संचालन मंत्री पप्पू सिंह ने किया. बैठक मे उपाध्यक्ष मिलन सिंह, दिनेश मंडल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सह मंत्री सुदीप चक्रवर्ती, सुंदरजीत बर्नवाल, आरती कुमारी, संम्पर्क प्रमुख अरूण कुमार, खेल प्रमुख अक्षय कुमार, माया चौहान, जीजा माता पुरस्कार प्रमुख संजय रवानी, सदस्य जया कुमारी, निरूपमा नायक, देवेन्द्र महतो, प्रेम बावरी, सोमनाथ चौहान सहित अन्य उपस्थित थे.