चतरा । जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के ढेवो गांव में मां-बेटी पर एसिड से अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक संदीप भारती को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक भागने के फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
घर में घुसकर किया था एसिड अटैक
जानकारी के मुताबिक ढाबो गांव निवासी जटुन यादव की पत्नी देवंती देवी और उनकी नाबालिग बेटी सुमन कुमारी शुक्रवार को अपने घर में सोईं हुईं थी. इसी दौरान आरोपी युवक संदीप जटुन यादव के घर में घुस गया है. महिला और बेटी पर एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक से मां-बेटी के चीखने-चिल्लाने लगीं. उनकी आवाज सुनकर घर के बाहर सो रहा छोटा भाई और बहन के भाग कर उनके पास पहुंचा. उन्होंने उन्हें झुलसा हुआ देखकर शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों को आता देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गया. इस हमले में मां और बेटी बुरी तरह से झुलस गई. आनन फानन में ग्रामीणों ने मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. युवती की स्थिति गंभीर थी. इसलिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
एसपी ने किया था एसआईटी का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश रंजन ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया. त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.