विश्व आदिवासी दिवस और मुहर्रम पर सुरक्षा व्यस्था रहेगी चाक-चौबंद, थाना प्रभारियों को वीडियोग्राफी कराने का आदेश

सरायकेला।  सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर सारी तैयारी कर ली है. इस क्रम में शनिवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो कलस्टर सभागार में डीसी अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश के नेतृत्व में बैठक हुई. इसमें जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा थाना प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाले जुलूस की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराने का सभी थानों के प्रभारी को आदेश दिया गया. बैठक में तय हुआ कि जुलूस में सभी बीडीओ, सीओ और कार्यपालक अधिकारी दंडाधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे. उनके साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने का भी आदेश दिया गया है.

नो-इंट्री की समयसीमा तय, सीसीटीवी होगी निगरानी

बैठक में जुलूस के रुट में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होने का आदेश दिया गया. उस दिन दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित रखने का निर्णय लिया गया. साथ, संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाया जाएगा. ताकि पर जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके. इस दौरान पुलिस प्रशासन की पैनी नजर सोशल मीडिया पर भी होगी. इसके अलावा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह से पुलिस की टीम को पेट्रोलिंग करन का आदेश दिया गया. थाना प्रभारियों को जरुरत पड़ने पर धारा 116, 107 और 144 का प्रयोग करने का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर हथियार के लाइसेंस भी जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही रात के नौ बजे तक जुलूस हर हाल में संपन्न कराने का भी प्रशानिक आदेश जारी किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *