टाटानगर स्टेशन में नशाखुरानी को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

जमशेदपुर। रेल यात्रा के दौरान नशा खुरानी, जहरखुरानी के बढ़ते मामले को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. आरपीएफ द्वारा यात्रियों को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
पिछले दिनों टाटानगर आरपीएफ पोस्ट, फ्लाइंग टीम और सीआईबी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी. जहां जहर खुरानी गिरोह के एक शख्स मनोज मंडल को गिरफ्तार किया गया था. जिसके पास से नशीली दवाइयां बिस्किट वगैरह बरामद किए गए थे. इतना ही नहीं यात्रियों से लूटे गए मोबाइल फोन नगद भी बरामद हुए थे. ऐसी घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए आरपीएफ टाटानगर पोस्ट के आरपीएफ पदाधिकारी ललित कुमार टाटानगर रेलवे स्टेशन में लगातार यात्रियों को पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि रेल यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से कुछ भी खाने पीने का सामान ना लें जो जान को जोखिम में डाल सकता है. जान माल का नुकसान हो सकता है. साथ ही रेल यात्रा या फिर रेलवे ट्रैक के निकट सेल्फी ना लेने का भी आग्रह यात्रियों से किया जा रहा है जिससे यात्रियों की जान जा सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *