रांची। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या से देश में अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर लगातार निर्देश जारी कर रहा है कि लोग एहतियात बरते. जिससे कि इंफेक्शन फैलने का खतरा कम हो सके. इस बीच राज्य में मरीजों की संख्या अचानक से कम होने लगी है. वहीं 7 दिन की ग्रोथ रेट झारखंड का 0.02 परसेंट पर आ गई है. एक्टिव मरीजों की बात करें तो यह भी राज्य में एक हजार से नीचे आ गई है. फिलहाल राज्य में 956 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में 125 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि 180 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं.
22 जिलों में हैं कोरोना के मरीज
कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी हो गई है. लेकिन जिलों में इक्का-दुक्का मरीज हर दिन सामने आ रहे है. आज 22 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज है. केवल दो जिले ऐसे है जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. जिसमें पाकुड़ और साहेबगंज शामिल है. वहीं सबसे ज्यादा मरीज अब भी इस्ट सिंहभूम में है. इसके बाद दूसरे नंबर पर रांची है.