आरएसईटीआई दे रहा महिलाओं को ट्रेनिंग, बना रहा आत्मनिर्भर

बोकारो। बैंक ऑफ इंडिया के आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाए रहे प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, ताकि सामान्य जीवन स्तर से महिलाओं की स्थिति में सुधार करते हुए स्वावलंबी बनाया जा सके. महिलाओं को पहले ब्यूटिशिशन का प्रशिक्षण दिया गया लेकिन अब उन्हें आर्टिफिशियल गहने बनाने का गुर सिखलाया जा रहा है. प्रशिक्षक प्रतीक्षा शर्मा के मुताबिक इसमें लागत कम है, लेकिन घरेलू उपयोग सबसे अधिक है. इन महिलाओं को बैंक आर्थिक सहायता भी करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है महिलाओं को पार्ट टाइम जॉब दें.

आज के दौर में श्रृंगार का क्रेज बढ़ा है- प्रतीक्षा शर्मा

प्रतीक्षा शर्मा ने आगे कहा कि महिलाएं घरेलू काम करने वाली होती हैं, जो दूसरे पर आत्मनिर्भर रहती हैं उसे हम ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करते हैं. उन्होंने कहा कि समय के नजाकत को देखते हुए हमलोग आर्टिफिशियल गहने बनाने को लेकर महिलाओं को तैयार करते हैं, जिसमें नेकलेश, जुड़ी, सिकड़ी बनाने का ट्रेंनिग देकर उन्हें सर्टिफिकेट जारी करेंगे. दूसरी तरफ प्रशिक्षणार्थी महिला मीना देवी ने कहा कि आज के दौर में श्रृंगार का क्रेज बढ़ा है, इसकी जरूरत बढ़ी है. आरसेटी के प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं, युवक ,युवतियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे लोग प्रशिक्षण पाकर बेहतर कर सकें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *