देवघर। देवघर दौरे पर आए राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने 7 अगस्त को परिसदन में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा लहराना गर्व की बात है, लेकिन बीजेपी एजेंडे के तहत हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. हर भारतीयों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है. भारत बहुभाषी देश है. यहां सभी आपस में मिल जुलकर रहते हैं.
हर घर नल-जल योजना के बारे में उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक झारखंड के प्रत्येक घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. इस योजना पर तेजी से काम हो रहा है. कोरोना काल में भी योजना पर तेजी से काम हुआ.
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. वे दिल्ली में 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. सीएम राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने और विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग करेंगे.
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को गिराने की साजिश में जो भी संलग्न थे, उनके मंसूबे पर पानी फिर गया है. झारखंड सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. झारखंड सरकार स्थिर है, इसे अस्थिर नहीं किया जा सकता.