चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय का 13वां स्थापना दिवस आगामी 13 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में मनाया जायेगा. जिसको लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. स्थापना दिवस समारोह को लेकर कुलपति प्रो गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में कई बार तैयारी बैठक हो चुकी है. निमंत्रण पत्र भी बांटना शुरू हो गया है. विवि परिसर में तैयार ऑडिटोरियम अथवा सीनेट हॉल में समारोह होना है. अभी तक स्थल का चयन नहीं किया गया है. समारोह में विवि के विभिन्न अंगीभूत व संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों से प्रतिनिधि पहुंचेंगे.
रंगारंग कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
स्थापना दिवस समारोह में महिला कॉलेज बीएड विभाग की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वागत गान प्रस्तुत किए जाएंगे. प्रत्येक साल की तरह इस साल में रिटायर्ड शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. इसमें वैसे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल होंगे जो 14 अगस्त 2021 से 12 अगस्त 2022 के बीच में रिटायर्ड हुये है. कोल्हान विवि के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी जो रिटायर हो चुके है उन्हें सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह दस बजे से आयोजित होना है.