अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सीएसपी संचालक की मौत

गिरिडीह। नवडीहा ओपी क्षेत्र के शहरपुरा में अज्ञात वाहन के धक्के से एक सीएसपी संचालक की मौत हो गई. हादसे के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग जाम कर दिया. मृतक का नाम शहरपुरा गांव निवासी गणेश महतो है. वह नवडीहा में झारखंड ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक था. हादसे के बारे में सियांटांड़ पंचायत के मुखिया महेंद्र कर्मा ने बताया कि मृतक 6 अगस्त की शाम अपने घर से निकला था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह पूरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे गिरिडीह शहर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 7 अगस्त की सुबह ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. नवडीहा ओपी प्रभारी चंदन सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क पर से हटे. सड़क जाम खत्म होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की धर पकड़ के लिए सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *