गिरिडीह। बेंगाबाद व बिरनी प्रखंड में तैनात दस पंचायत सचिव और 16 रोजगार सेवक का तबादला किया गया है. पंचायत सचिवों की संख्या कम होने के कारण एक-एक पंचायत सचिव को तीन-तीन पंचायत क्षेत्रों की जिम्मेवारी सौंपी गई है. बिरनी प्रखंड में जिन पंचायत सचिवों के तबादले हुए उनके नाम ये हैं- शाखाबारा में तैनात राजकुमार पासवान को जरीडीह और खैरीडीह पंचायत की जिम्मेवारी सौंपी गई है. कमलेश्वरी तिवारी खरखरी, तेतरिया, सलैयडीह और कुशमई का भी कामकाज देखेंगी. गणेश कुमार चोंगाखार, गादी, पेशम और बलिया पंचायत का कामकाज देखेंगे. तुलसी राम बिरनी, पड़रिया और बरहमसिया पंचायत का कामकाज देखेंगे. पुरना मांझी के जिम्मे बंगराकला, दलांगी और कपीलो पंचायत है, कालीचरण महतो के जिम्मे मनकडीहा, केशोडीह और बलगो पंचायत, रामकिशोर महतो के जिम्मे माखमारगो, सिमराढ़ाब और केंदुआ पंचायत, महेश कुमार दास के जिम्मे मंझिलाडीह, तुलसीडीह और बाराडीह पंचायत, देवेंद्र मंडल के जिम्मे पडरमनिया और खेदवारा पंचायत, सुरेंद्र महतो के जिम्मे अरारी पंचायत.
बिरनी प्रखंड के इन रोजगार सेवकों का हुआ तबादला- रमेश बैठा सिमराढ़ाब पंचायत के रोजगार सेवक बनाए गए हैं. लतीफ अंसारी चोंगाखार पंचायत, अर्जुन रविदास बाराडीह पंचायत, जयप्रकाश राम पड़रिया पंचायत, मो. शमीम अंसारी माखमारगो पंचायत, मो. इजराइल तुलसीटांड़ पंचायत, धीरेंद्र कुमार बलगो पंचायत, गोविंद रजक तेतरिया और सलैयडीह पंचायत, मिथिलेश कुमार पांडेय दलांगी पंचायत, मनोज कुमार रजक कपिलो पंचायत, अशोक कुमार कुसमई पंचायत, बसंत कुमार सिन्हा बरहमसिया पंचायत, अरविंद कुमार मंझिलाडीह पंचायत, सहदेव प्रसाद यादव गादी पंचायत, मुरलीधर कुमार वर्मा खेदवारा पंचायत, जितेंद्र प्रसाद वर्मा पेशाम पंचायत.
बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में तैनात जिन रोजगार सेवकों का तबादल हुआ उनके नाम ये हैं- फैजउद्दीन का तबादला जरुवाडीह पंचायत में किया गया है. केदारनाथ ठाकुर का तबादला महूआर पंचायत, भीम महतो तेलोनारी पंचायत, शंकर राणा ओझाडीह पंचायत, लक्ष्मण किस्कू बेंगाबाद पंचायत, मो. अमजद हुसैन भंडारीडीह पंचायत, अजीत कुमार बड़कीटांड़ पंचायत, अशोक कुमार साहू को फिटकोरिया पंचायत और आशुतोष कुमार को मानजोरी पंचायत. भंडारीडीह के रोजगार सेवक मो. अमजद हुसैन को सोनबाद पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.