जमशेदपुर। अपने मकान में किरायेदार रखने के पहले आम तौर पर शहर के लोग उनका ब्यौरा नहीं रखते हैं. जब वे किसी मामले में फंस जाते हैं, तब उन्हें यह बात खलती है कि उन्होंने उसका ब्यौरा क्यों नहीं रखा था. कुछ इसी तरह का एक मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र के पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी से सामने आया है. मकान मालिक ने ही अपने किरायेदार पर गहने की चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के पहले ही किरायेदार फरार हो गया है. अब पुलिस के लिए परेशानी खड़ी हो गई है.
परिवार समेत कनाडा गए थे मकान मालिक
गोलमुरी थाना क्षेत्र के पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले रूपलाल शर्मा दो माह पहले परिवार के साथ कनाडा गये हुये थे. छह अगस्त को ही वे कनाडा से वापस लौटे हैं. तब देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और भीतर से गहने की चोरी हो गयी है. उन्होंने देखा कि किरायेदार राहुल गोप और पिंकी चावला भी गायब है.
किरायेदार पर ही है आशंका
मकान मालिक रूपलाल शर्मा को अपने किरायेदार पर ही चोरी की आशंका है. घटना की जानकारी मिलते ही गोलमुरी पुलिस जांच में पहुंची थी. इसके बाद पूरी जानकारी ली. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 27 जुलाई से ही दोनों किरायेदार मकान छोड़कर जा चुके हैं. अब पुलिस किरायेदारों का टोह ले रही है.