चाईबासा। झारखंड को उड़ीसा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच-75 ई का हाल बेहाल हो है. सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क यह तय कर पाना काफी मुश्किल है. सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए नोवामुंडी की तरफ जाने वाली अधिकांश गाड़ियां गितिलिपी चौक से सीधे जगन्नाथपुर की ओर से होकर आवागमन कर रही है. सड़क जर्जर होने के कारण इस मार्ग से सवारी गाड़ियों का आवागमन काफी कम हो गया है. अधिकांश लौह अयस्क लदी गाड़ियां ही इस रूट में ज्यादा चलती है.
सड़क के आसपास संचालित दुकानें हुई बंद
गाड़ियों के दिन में आवागमन नहीं होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है. पहले गाड़ियों के नियमित चलने के कारण अनेक होटल और छोटी-बड़ी दुकानों का संचालन यहां होता था लेकिन अब सभी बंद हो गई है. आज सड़क की स्थिति यह है कि आम आदमी इस सड़क से जाने के बजाए लंबे रूट के सड़क से जाना पसंद करता है.
प्रयास के बाद भी नहीं हुई कोई पहल
सिंह पोखरिया गांव के प्रधान ने बताया कि इसके लिए प्रयास तो बहुत बार किए गए. जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन दिया गया पर कुछ नहीं हुआ. ग्रामीण हेमंत सवैया ने बताया कि इस सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढों में आए दिन गाड़ियां फंसती है. हालांकि कुछ लोगों के प्रयास से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क को मुरुम से भरवाया जा रहा है. परंतु यह कार्य अस्थाई है जब तक स्थाई कार्य नहीं होगा तब तक इस सड़क को इस स्थिति नहीं बदलेगी.