धनबाद। धनबाद के हीरापुर स्थित अभया सुंदरी बालिका मध्य विद्यालय (अप्पसंख्यक) में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में है. लोगों ने पत्र व ट्विटर के माध्यम से जिला शिक्षा विभाग को कठघरे में खड़ा किया है. वहीं, कई लोगों ने धनबाद के डीसी को पत्र लिखकर शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. डीसी से नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. इस मामले पर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
इस संबंध में हीरापुर निवासी तरुण कुमार वियोगी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव और तत्कालीन जिला शिक्षक अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह को पत्र लिखकर शिकायत की थी. पत्र में कहा था कि जिम्मेदार लाखों रुपए का लेनदेन कर अपने चहेतों को शिक्षक पद पर नियुक्त करने की फिराक में हैं. यही नहीं, अभी रिजल्ट जारी भी नहीं हुआ है और कुछ लोगों का नाम चयनित उम्मीदवारों की सूची में होने की बात सामने आ रही है. ज्ञात हो कि स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा पिछले 17 जुलाई 2022 को हुई थी.
नियुक्ति प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई है : सचिव
इधर, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सोमनाथ चौधरी ने कहा कि स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया एक महीने से चल रही है. आवेदन से लेकर परीक्षा समेत पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती गई है. कॉपियों की जांच बाहर कराई गई है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. कुछ लाग अफवाह फैला रहे हैं. हमारा स्कूल आरटीआई के दायरे में नहीं आता है.