जमशेदपुर । साकची थाना क्षेत्र के न्यू गंडक रोड के रहने वाले सरकारी कर्मचारी उमेश प्रसाद शर्मा के घर के पिछले हिस्से का ग्रिल काटकर चोरों ने घर से नकदी समेत जेवरात की चोरी कर ली. घटना के समय उमेश शर्मा ड्यूटी पर चले गये थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य शिवचर्चा में भाग लेने के लिये गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गदड़ा गये हुए थे. सुबह 9 बजे घर से निकले थे और रात के 8.30 बजे घर पर लौटे थे.
टूटा हुआ था अलमारी का दरवाजा
उमेश शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने मकान का दरवाजा खोला तब देखा की अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ है. साथ ही घर के पिछले हिस्से का ग्रिल को काटा गया था. इसके बाद घटना की जानकारी साकची थाने में जाकर दी. सूचना पर पुलिस जांच में पहुंची.
इन सामान की हुई है चोरी
इस मकान से चोरों के हाथ नकद 20 हजार रुपये के अलावा 10 ग्राम का सोने का एक पीस अंगूठी, पांच ग्राम का सोने का सिक्का, 60 ग्राम का चांदी का तीन सिक्का आदि लगे हैं. घटना के संबंध में साकची पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.