सखी महिला समूहों द्वारा हो रही राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री

धनबाद। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में धनबाद में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की दीदीयों का उत्साह भी चरम पर है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए सोमवार से सभी प्रखण्डों में महिला समूहों द्वारा बनाए गए तिरंगो की बिक्री का शुभारंभ संकुल के द्वारा ग्राम संगठन तथा स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं के बीच किया जा रहा है.

ग्रामीणों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए हाथ से बने हुए राष्ट्रीय ध्वज खूब पसंद आ रहे हैं.अपनी जरूरत के अनुसार लोगों के तिरंगा की खरीददारी करने की संभावना है.

तिरंगे बनाने में महिलाओं ने भारतीय झण्डा संहिता (फ्लैग कोड ऑफ इंडिया) के निर्देश को ध्यान में रखकर बेहतरीन काम किया है. प्रखण्ड एवं जिला स्तर के कर्मियों की तरफ से महिलाओं के कार्य की सराहना की जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *