धनबाद। आजादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर धनबाद में भाजपा की जिला कमिटी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अभियान को लेकर साहेबगंज रोड पथुरिया में जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा (ग्रामीण) की बैठक जिलाध्यक्ष महादेव कुम्भकार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अपने संबोधन में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में ओबीसी मोर्चा की भूमिका अहम है. मोर्चा जिले के सभी ओबीसी बहुल इलाकों में हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर काम कर रही है जिसके कारण धनबाद में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक होने वाला है.एक एक घर पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा.इस मौके पर महादेव कुंभकार ने कहा कि ओबीसी मोर्चा दस हजार तिरंगा झंडा फहराने का काम करेगा.
साथ ही सभी मंडलो में जन जागरूकता अभियान के लिए प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी. हर घर तिरंगा अभियान के जिला सह संयोजक रतिरंजन गिरि ने कहा कि सभी कार्यकर्ता दृढ संकल्प के साथ इस अभियान को सफल बनाने में जुट जाए.
बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजेश दास ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विवेक मोदक ने किया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष तालेश्वर साव, शंकरचंद्र, विजय रवानी, मोहन दत्ता, महादेव कुमार, संदीप मंडल, ज्योति लाल महतो, रमेश कुंभकार, सुजीत सिंह, गणेश कुमार मंडल, शंकर महतो, विश्वनाथ गिरि, शक्तिपद गोराई, राजू मंडल आदि थे.