जमशेदपुर। जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग शिव मंदिर के पास उस वक्त अफरा–तफरी का माहौल बन गया जब एक टाटा मैजिक वाहन धूं–धूं कर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से किसी तरह आग पर काबू बाया पर वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वाहन नीरज राय का है, वह टाटा मैजिक भाड़े पर चलाता है. देर रात उनके चालक ने उड़ीसा से आकर वाहन को घर के पास खड़ा कर दिया. तभी अचानक वाहन के बैटरी वाले स्थान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने नीरज को दी. नीरज घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि वाहन के पूरे वाहन में आग लगी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया तब तक वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.
शॉर्ट सर्किट से लगी टाटा मैजिक वाहन में आग
